तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि भारतीय गेंदबाज आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में उस जगह गेंद डालने की कोशिश कर रहे थे जहां वे टेस्ट मैचों में डालते हैं।
पूरा मुकाबला- बुमराह ने इस मैच में भारत को शुरुआती सफलता दिलाई और दक्षिण अफ्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला तथा क्विंटन डी कॉक को पवेलियन भेजा। उनके बाद लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने चार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 227 रनों से आगे नहीं जाने दिया।
बोले बुमराह- इसी के साथ बुमराह ने पहली पारी खत्म होने के बाद कहा, “हम नई गेंद से मुश्किल लैंग्थ पर गेंदबाजी करना चाहते थे. जिस तरह टेस्ट मैच में करते हैं। शुरुआत में विकेट मिलना हमेशा से अच्छा होता है और हम इससे काफी खुश हैं।” उन्होंने कहा, “जब सीम मूवमेंट मिलता है तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होती है। अच्छी जगह गेंदें डालें और बल्लेबाजों की गलती का इंतजार करें।