1. सांता का बेटा पप्पू एक दिन उससे पूछता है,
पप्पू : पापा, क्या आपको जादू आता है?
सांता : नहीं बीटा, क्यों तुझे किसने कह दिया..?
पप्पू : अगर नहीं आता तो, आप रात को मम्मी से क्यों कह रहे थे की चल अब घोड़ी बन जा.
2. क्लास रूम मे हिन्दी के टीचर.
टीचर : गरीबो की हमेशा मदद करो और उसे दिलासा देते रहना चाहिए.
पप्पू : अब समझा.
टीचर : क्या समझे..?
पप्पू : इसलिए पापा हमेशा नोकरानी की गले लगाते रहते हैं और मम्मी दुधवाले को कमरे मे बुलाती है.

3. लड़की : इस बार हनीमून पर Greece.
लड़का : क्यों सरसों के तेल में क्या दिक्कत है.
4. बंगाली औरत : होमरा टिट्स बहुत हिलता है.
डेंटिस्ट : तो ब्रा थोड़ा टाइट पहनों.
बंगाली औरत : बोडमास, दांत दांत, दूदू नोइ.
5. एक होते है टैलेंटेड,
फिर आते है बहुत ज्यादा टैलेंटेड,
फिर आते है गर्लफ्रेंड की सहेली पटाने वाले.
6. एक पागल आईने में खुदको देखकर यहीं सोचने लगा कि इसको कहीं देखा है.
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते उससे ध्यान आया…
.
धत तेरी कि,
यह तो वही है…
जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था.
7. कोई कहे कि मुर्दा फिरसे सांस लेने लगा है, तो मान लूंगा…
लेकिन..
कोई कहे कि,
किसी लड़की ने बिना पैर घसीटे गाड़ी रोकी,
तो कभी नहीं मानूंगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal