उत्तराखंड में यमुना नदी पर प्रस्तावित लखवार बहु उदेशीय परियोजना के क्रियान्वयन के लिए दिल्ली में मंगलवार को छह बेसिन राज्यों के मध्य समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। इससे छह राज्यों में जल संकट के निदान की राह निकलेगी।
बता दें कि यमुना पर भी स्वच्छता के 34 प्रोजेक्ट चल रहे हैं, इनमें 12 प्रोजेक्ट तो केवल दिल्ली में चल रहे हैं। गंगा भी दिसंबर तक साफ किए जाने की योजना है। यही नहीं यमुना में और नदियों का पानी लाया जाएगा, इससे राजस्थान, हरियाणा और यूपी को लाभ होगा।
]
इस समझौते पर छह राज्यों के मुख्यमंत्री जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर किया है।
इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लखवार बांध परियोजना 6 राज्यों के लिए अहम है। गर्मी के मौसम में पानी की किल्लत दूर होगी। उन्होंने बताया कि इससे 300 मेगावाट बिजली तैयार होगी और बचा हुआ पानी पीने व सिंचाई में इस्तेमाल होगा।