एजेंसी/ बॉलीवुड के दिग्गज महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही तस्वीर को बना रखा है तथा अब सुनने में आ रहा है की अमिताभ बच्च्न ने बॉलीवुड के विवादस्पद निर्देशक राम गोपाल वर्मा के साथ में पुनः हाथ मिलाया है. अपनी आने वाली फिल्म ‘तीन’ के प्रचार के लिए आयोजित एक समारोह में बच्चन ने कहा, हम ‘सरकार 3’ के बारे में बात कर रहे हैं।
हम स्टोरी पर काम करेंगे और उम्मीद है कि यह काम जल्द शुरू होगा। अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा के साथ में सरकार सीरीज़ की दो फिल्मों के साथ ही 2007 में रिलीज ‘आग’ फिल्म में भी अभिनय किया था. तथा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का किरदार एक प्रकार से शोले के गब्बर सिंह से काफी प्रेरित था।
व अब पुनः एक बार फिर सरकार 3 के लिए अमिताभ और राम गोपाल वर्मा ने हाथ मिलाया है. एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बी और राम गोपाल वर्मा ने अभी हाल ही में मुंबई में मुलाकात की थी व इन दोनों ने फिल्म सरकार 3 को लेकर अपनी खास चर्चा की. मुंबई में अपराध जगत पर आधारित ‘सरकार’ श्रंखला की यह तीसरी कड़ी होगी। इससे पहले बच्चन परिवार ‘सरकार’ और ‘सरकार राज’ में साथ काम कर चुका है।