प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को 2,000 रुपये कि तीन किस्तों के रूप में साल में 6,000 रुपये प्राप्त होते हैं। अब तक लाभार्थी किसानों को इस योजना के अंतर्गत सात किस्तें प्राप्त हो चुकी हैं। वहीं, आठवीं किस्त इस महीने में जल्द ही किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। अगर आपका नाम भी पीएम किसान की लिस्ट में है, तो आपको पीएम किसान सम्मान योजना का स्टेटस चेक करते रहना चाहिए। इससे पता चलेगा कि आपको कितनी किस्त मिल चुकी है ? क्या आपकी कोई किस्त रुकी है ? आप किस्त रुकने की वजह भी जान सकते हैं और उसे तत्काल दुरुस्त भी करा सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि यह स्टेटस कैसे चेक किया जाता है।
स्टेप 1. पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्टर्ड किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के होम पेज पर ‘Farmer’s Corner’ बना हुआ है। योजना के तहत रजिस्टर्ड किसानों को इस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3. अब आपको ‘Beneficiary Status’ का विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप एक नए पेज पर रिडायरेक्ट हो जाओगे।
स्टेप 4. इस नए वेब पेज पर रजिस्टर्ड किसान को अपना आधार कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इन तीनों में से एक जानकारी दर्ज करने के बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 5. अब किसान का पीएम किसान सम्मान निधि स्टेटस कंप्यूटर स्क्रीन या स्मार्टफोन पर खुल जाएगा। यहां पंजीकृत किसान अपनी पीएम किसान सम्मान निधि किस्त के अलावा अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।
उक्त प्रॉसेस के बाद अगर स्मार्टफोन/कंप्यूटर स्क्रीन पर ‘FTO Generated and Payment Confirmation is pending’ स्टेटस दिखाई देता है, तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। इसका मतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि किस्त अभी प्रक्रिया में है और यह जल्द आपके द्वारा दिये गए बैंक खाते में जमा हो जाएगी।