तीन मुस्लिम युवकों की अनजान लड़कों ने पिटाई कर दी। उनके परिवार वालों ने बताया कि जय श्रीराम के नारे नहीं लगाने पर उनकी पिटाई की गई है। शिकायतकर्ता सिद्दीकी भगत का दावा है कि दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अनजान लोगों ने उनके 17 साल के बेटे समीर और उसके दोस्तों सलमान घितेली और सोहेल भगत पर रात में उस वक्त हमला किया जब सभी घर वापस लौट रहे थे।

परिवार का आरोप है कि हमलावरों ने उनसे जय श्रीराम के नारे लगाने के लिए कहा। पीड़ित सलमान के परिवार ने कहा, ‘हमलावरों ने मेरे बेटे और उसके दोस्तों को ‘जय श्रीराम’ का नारा बोलने को कहा। जब लड़कों ने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्होंने उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। उनमें से एक ने समीर के सिर पर साइकिल की चेन मार दी जबकि अन्य ने उसपर नुकीली वस्तु से हमला किया।
गोधरा टाउन पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़ित परिवार ने कहा, ‘जाने से पहले हमलावरों ने धमकी देते हुए कहा कि यदि वह क्षेत्र में दोबारा दिखाई देंगे तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा।’ पुलिस निरीक्षक एचसी राठवा का कहना है कि घायल समीर और उसके दोस्तों को स्थानीय लोग सिविल अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने छह अनजान लोगों के विरूध्द मामला दर्ज कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal