महिलाएं यौन क्रिया के एक सेशन में लगातार 20 बार चरम सुख (ऑर्गेज्म) तक पहुंचने के बाद संतुष्ट होती है. इसका खुलासा हाल ही में ब्रिटिश अखबार मिरर में छपी एक रिपोर्ट में हुआ है.

रिपोर्ट के मुताबिक एक रिसर्च में दो फीसदी महिलाएं लगातार 20 बार चरम सुख तक पहुंचती हैं, वहीं 8 फीसदी लगातार 10 बार चरम सुख के बाद ही संतुष्ट होती है. सेलेब्रिटी सेक्सुअल एक्सपर्ट डॉ डेल्विन और डॉ क्रिस्टीनी वेबर ने ऑनलाइन सर्वे किया था.
लेकिन हमारे सर्वे में लगभग 70 फीसदी महिलाओं ने माना कि यौन क्रिया के दौरान वह कई बार इस स्टेज में पहुंची हैं. वहीं इस सर्वे में एक और बात सामने आई.
रिसर्च के मुताबिक औरतों में स्खलित होना एक आम बात है. सर्वे में भाग लेने वाली आधे से ज्यादा महिलाओं ने माना है कि अपनी सेक्सुअल लाइफ में उन्हें इसका एक्सपीरियंस हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal