नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने मंगलवार को चेन्नई जाएंगे। जयललिता का सोमवार रात को निधन हो गया था।
मोदी सुबह 9.30 बजे चेन्नई के लिए रवाना होंगे। वह सीधे राजाजी सभागार जाएंगे और जयललिता को श्रद्धांजलि देंगे।
मोदी ने इससे पहले जयललिता के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा, “जयललिता के निधन की खबर से दुखी हूं। उनके निधन से देश की राजनीति में बड़ा शून्य पैदा हो गया है।”
जयललिता के अंतिम संस्कार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम.वेंकैया नायडू और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री पी.राधाकृष्णन केंद्र सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे।
गौरतलब है कि जयललिता का सोमवार रात 11.30 बजे अपोलो हॉस्पिटल में निधन हो गया था। उन्हें एक दिन पहले ही दिल का दौरा पड़ा था।