मशहूर बिजनेसमैन शेखर रेड्डी के ठिकानों पर आईटी डिपार्टमेंट के छापों में 106 करोड़ रुपए नकद और 127 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। बता दें कि ये वही शेखर रेड्डी हैं जो जयललिता के लिए हॉस्पिटल में प्रसाद लेकर पहुंचे थे। इसमें खास बात यह भी है कि रेड्डी के घर से 10 करोड़ रुपए के नोट नई करंसी में बरामद हुए हैं।
इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट ने गुरुवार को चेन्नई और वेल्लोर में आठ ठिकानों पर छापे मारे। इस मामले में इनकम टैक्स (आईटी) डिपार्टमेंट के अफसर शेखर रेड्डी के अलावा एक और बिजनेसमैन श्रीनिवास रेड्डी से भी पूछताछ कर रहा है। दोनों रेत के खनन के कारोबार से जुड़े हैं। प्रेम नाम के एक और शख्स की पहचान की गई है, जो दोनों बिजनेसमैन की फर्म्स चलाता था। बताया जा रहा है कि शेखर के तमिलनाडु के कई बड़े नेताओं से ताल्लुक हैं। पिछले महीने जयललिता जब अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट थीं तो रेड्डी उनके लिए तिरुपति बालाजी का प्रसाद लेकर गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal