तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता पर आधारित फिल्म ‘आयरन लेडी’ बनाई जा रही है. इसका पोस्टर सामने आया है. फिल्म में मुख्य भूमिका नित्या मेनन निभाएंगी.
फिल्म की निर्देशक प्रियदर्शिनी ने कहा, “मैंने बचपन से अम्मा को आगे बढ़ते देखा है. अम्मा एक प्रतिष्ठित और प्रेरणादायक महिला रही हैं. उन पर फिल्म बनाने की प्रेरणा उनको अम्मा के जीवन से ही मिली है. अभी तक तमिल फिल्मकर्मियों ने इसे अंतिम रूप नहीं दिया है.”
मुरुगदास ने पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा है,”मैं फिल्म का टाइटल पोस्टर लॉन्च करते हुए बेहद खुश और उत्साहित हूं. प्रियदर्शनी और टीम को सफलता के लिए शुभकामनाएं.” प्रियदर्शनी का कहना है कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट है और फिल्म पर वह रिसर्च कर रही हैं. इस फिल्म में जयललिता के अभिनेत्री के जीवन सेे लेकर अंतिम समय तक के जीवन को दिखाया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal