भाजपा अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को चुनावी तैयारियों का जायजा लेने जयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने विरोधियों को चुनौती दी और कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास भरा। अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तरप्रदेश के अखलाक मर्डर विवाद और अवॉर्ड वापसी मुहिम के बावजूद भाजपा ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। इस बार भी हम जीत हासिल करेंगे।
जयपुर के सूरज मैदान में प्रदेश के 4 जिलों के शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह किसी नेता का, किसी मुख्यमंत्री का, किसी मंत्री का और विधायक का चुनाव नहीं है यह बीजेपी का चुनाव है। आप भारत माता को देखकर वोट दे कीजिए। दाएं-बाएं की मत सोचिए, दाएं-बाएं मत देखिए।
शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा काफी मजबूत है। पार्टी अंगद के पांव की तरह यहां जमी है, उसे कोई उखाड़ नहीं सकता। आप लोग 2019 को ध्यान में रखकर राजस्थान में बीजेपी को जीताइए। अगर हम 2019 में जीत गए तो 50 साल तक केंद्र की सत्ता से हमें कोई हिला नहीं सकता है। राहुल बाबा को सपने देखने का अधिकार है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस पार्टी का नेता कौन है? उनकी नीति क्या है?
‘कांग्रेस को वोट की चिंता’
असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे पर अमित शाह ने पर कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। कांग्रेस को वोट की चिंता है। देश की सुरक्षा भाजपा का कर्तव्य है। हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे।
पीएम के विदेश दौरे को लेकर बीजेपी अध्यक्ष शाह ने कहा कि कांग्रेस के कमलनाथ कह रहे थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश में ही रहते हैं। हमने भी सोचा कि हो सकता है कि हमारे प्रधानमंत्री ज्यादा विदेश जा रहे हों इसलिए पता लगाया तो पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ज्यादा मनमोहन सिंह विदेश जाते थे, लेकिन सच्चाई यह है कि किसी को पता ही नहीं चलता था कि विदेश कब गए और कब आ गए। मनमोहन सिंह विदेश जाते थे तो कोई जानता नहीं था। कभी-कभी तो मलेशिया का पन्ना सिंगापुर में पढ़ आते थे। उनको पता ही नहीं चलता था कि हम किस देश में आए हैं।