जयंती भानुशाली की हत्या में कॉन्ट्रेक्ट किलिंग का शक, छबील पटेल पर शक

गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक जयंती भानुशाली की बीती रात ट्रेन में सफर करते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सरकार ने जांच के लिए उच्चस्तरीय टीम का गठन कर दिया है, उधर पीड़ित परिवार ने भाजपा के ही पूर्व विधायक छबील पटेल पर हत्या कराने का शक जताया है।

कच्छ भुज की अबडासा सीट से वर्ष 2007 से 2012 तक विधायक रहे जयंती भानुशाली भुज – दादर सयाजी नगरी एक्सप्रेस 19116 के फर्स्ट एसी कोच एच-1 में भुज से अहमदाबाद आ रहे थे। रात करीब डेढ़ बजे कंट्रोल रूम को खबर मिली की कटारिया सुरबारी स्टेशन के बीच अज्ञात हमलावरों ने जयंती भानुशाली नामक यात्री की गोली मारकर हत्या कर दी है।

सूचना मिलते ही मालिया मियाणा पुलिस, जीआरपी व रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 एम्बुलेंस बुलाकर भानुशाली को अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने घटना की समूची जानकारी मंगाने के बाद उच्चस्तरीय जांच के आदेश किए हैं। गृह राज्यमंत्री प्रदीपसिंह जाडेजा ने पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा को इस घटना की जांच केलिए क्राइम ब्रांच, एटीएस की एक स्पेशल जांच टीम का गठन करने का निर्देश दिया है। हत्यारों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक जांच भी होगी।

प्राथमिक जांच में पुलिस को घटनास्थल से तीन गोली व दो कारतूस बरामद हुए हैं, सबसे पहले इसकी सूचना भानुशाली की बर्थ के पास के यात्री पवन मौर्य ने दी। मौर्य व्यापारी है तथा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। सयाजी नगरी के कोच एच-1 को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर अलग करके सील कर दिया गया है।

भानुशाली की हत्या को लेकर प्रदेश की राजनीति में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने मुख्यमंत्री रूपाणी से ग्रह मंत्रालय छोड़ने की मांग की है वहीं कांग्रेस विधायक ललित कगथरा व ललित वसोया ने कहा कि इस घटना से भाजपा में चल रही गुटबाजी सामने आ गई है।

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सोमवार को कांग्रेस में असंतोष की बात करते हुए कांग्रेस में विभाजन की आशंका जताई थी इस घटना के बाद कांग्रेस ने कहा कि उपमुख्यमंत्री को आज जवाब मिल गया है कि गुटबाजी कौनसी पार्टी में है।

भाजपा के ही पूर्व विधायक पर शक

मृतक जयंती भानुशाली की पत्नी व भाई ने हत्या के लिए अबडासा के ही पूर्व विधायक छबील पटेल को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस आईजी कच्छ भुज को जुलाई 2018 में खुद जयंती भानुशाली ने पत्र लिखकर हत्या की आशंका जताई थी लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। उनकी पत्नी ने छबील को फांसी देने की मांग करते हुए कहा कि उससे बदला लेकर रहेंगे। पीड़ित परिवार का आरोप है कि यह कॉन्ट्रेक्ट किलिंग है, छबील पहले भी ऐसी धमकी दे चुका है और अब वह घटना से पहले ही फरार हो गया है। गौरतलब है कि छबील पटेल कांग्रेस से ही भाजपा में शामिल हुए थे।

हनीट्रेप में फंसे थे जयंती

जयंती भानुशाली बीते वर्ष हनीट्रेप के भी शिकार हुए थे, सूरत की एक युवती ने उन पर फैशन डिजाइनर के कोर्स में प्रवेश दिलाने के बहाने यौन शोषण का आरोप लगाया था। हालांकि बाद में उस युवती ने भानुशाली के साथ समझौते की बात कर अपनी शिकायत वापस ले ली थी। इसके बाद भानुशाली को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद छोड़ना पड़ा था। वे स्टील अथोरिटी आफ इंडिया के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किए गए थे।

अहमदाबाद की एक युवती ने भी भानुशाली पर यौन शोषण का आरोप लगाया लेकिन बाद में वह युवती खुद अश्लील वीडियो के जरिए भानुशाली को ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार हो गई थी। कच्छ में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं के सैक्स रैकेट को लेकर भी जयंती भानुशाली काफी विवादों में रहे थे।

इसीलिए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीश दोशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा में जयंती भानुशाली कई राज जानते थे, यह उनका राजनीति एनकाउन्टर है जिस तरह पूर्व ग्रह मंत्री हरेन पंड्रया की हत्या हुई वैसे ही भानुशाली को भी खत्म कर दिया गया।

जबकि भाजपा अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी ने इस घटना पर शोक जताते हुए कहा कि पुलिस व प्रशासन की हत्या की गंभीरता से जांच कर रहा है, जल्द हत्यारों को पकड लिया जाएगा। ग्रहराज्यमंत्री व पुलिस अधिकारियों से इसको लेकर बात हुई है जरुरत पडी तो एफएसएल जांच भी होगी।

दुश्मन तो अब ढिचकाउं-ढिचकाउं 

पूर्व विधायक भानुशाली की हत्या मामले में पूर्व विधायक छबील पटेल पर आरोप लग रहे हैं इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। वीडियो में छबील पटेल गोली से उडाने जैसा एक्शन करते हुए कह रहे हैं कि दोस्तों, चिंता मत करो। दुश्मन तो अब ढिचकाउं-ढिचकाउं ।

इस वीडियो को देखने के बाद दोनों नेताओं में दुश्मनी व कच्छ भुज की राजनीति मे वर्चस्व की लडाईको देखते हुए प्रथम द्रष्टया शक छबील पटेल पर ही जाता है। छबील के अहमदाबाद स्थित आवास पर जब पता किया तो उनकी कोई खबर नहीं है,उनके देश से बाहर जाने की अटकले लग रही है। खबर है कि छबील कुछ समय पहले ही अमरीका चले गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com