जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मामा सरताज मदनी और राजनीतिक सलाहकार मंसूर हुसैन को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेताओं को मनी लॉंड्रिंग के मामले में पूछताछ करने के लिए हिरासत में लिया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

वहीं पार्टी नेताओं को हिरासत में लिए जाने से महबूबा मुफ्ती आगबबूला हैं। उन्होंने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जम्मू-कश्मीर में गुंडा राज होने की बात भी कह डाली है।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि डीडीसी चुनाव परिणामों की पूर्व संध्या पर पीडीपी के सरताज मदनी और मंसूर हुसैन को आज मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया है। यहां हर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी क्लूलेस होता है क्योंकि ‘ऊपर से आदेश’ होता है। जम्मू-कश्मीर में अब कोई कानून नहीं है यहां बस गुंडा राज ही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal