जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके श्रीनगर दौरे को लेकर करारा जवाब दिया है. सत्यपाल मलिक ने कहा है कि राहुल गांधी ने घाटी आने को लेकर शर्तें रखी थी.
जिन्हें खारिज कर दिया गया था. राहुल गांधी के कश्मीर दौरे के निमंत्रण पर राज्यपाल ने कहा कि, ‘राहुल गांधी ने मेरे न्योते को खत्म न होने वाला बिज़नेस बना लिया है, मैंने उन्हें कश्मीर आने के लिए कहा था, लेकिन 5 दिन तक उनका कोई जवाब नहीं आया, ये रिकॉर्ड पर है.’
मलिक ने आगे कहा कि ‘बाद में राहुल गांधी ने कहा कि लोगों को लेकर जाऊंगा, कैदियों से मिलूंगा, फौज से मिलूंगा. बाद में मैने अपने निमंत्रण को वापस ले लिया और कहा कि शर्तें स्वीकार नहीं है, फिर मैंने कहा कि मैं ये फैसला प्रशासन पर छोड़ता हूं.’ मलिक ने कहा कि, ‘इसके बाद प्रशासन ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उनके आने से शांति में खलल पड़ेगा,
ऐसे समय में आपका आना उचित नहीं होगा और आपके कथन का इस्तेमाल पाकिस्तान करेगा और वही हुआ. ये राष्ट्रहित का मामला है. इसमें ये सब नहीं करना चाहिए. बल्कि आपको हमारी सहायता करनी चाहिए.’
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी गवर्नर ने करारा जवाब दिया है. अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि सत्यपाल मलिक को जम्मू कश्मीर भाजपा इकाई का अध्यक्ष बना देना चाहिए. क्योंकि वह भाजपा की भाषा बोलते हैं. इसका जवाब देते हुए राज्यपाल मलिक ने कहा कि,
‘मैं उनकी जानकारी पर क्या प्रतिक्रिया दूं, मैं निष्ठा पूर्वक अपना काम कर रहा हूं, मुझे ऐसे आरोपों से कोई फर्क नहीं पड़ता है’ गवर्नर मलिक ने आगे कहा कि, ‘अधीर रंजन चौधरी ने जो संसद में बोला है उसने उनकी अपनी पार्टी को कब्र में लिटा दिया है.आगे जब भी चुनाव होगा उनको अवश्य कोट (कश्मीर का मामला यूएन का है) किया जाएगा.’