भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें धोनी के जम्मू-कश्मीर रवाना होने से पहले की है. तस्वीरों में धोनी दो अन्य लोगों के साथ बैठे हैं और काफी कूल लग रहे हैं. इन तस्वीरों में धोनी ने सेना की वर्दी जैसे रंग वाली कार्गो और काली टीशर्ट पहनी है. आप भी देखें लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी की बाकी तस्वीरें.
2- धोनी आज से जम्मू कश्मीर में अपनी बटालियन के साथ 15 दिनों तक आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में हिस्सा लेंगे.
3- एम एस धोनी को भारतीय सेना की राष्ट्रीय राईफल्स (आरआर) में तैनात किया गया है.
4- धोनी की तैनाती आज यानी 31 जुलाई से 15 अगस्त तक आरआर की विक्टर-फोर्स में होगी.
5- धोनी भारतीय सेना की टेरोटेरियल-आर्मी (टीए) की 106 पैरा बटालियन का हिस्सा हैं और लेफ्टिनेंट कर्नल (होनेरेरी-HONARARY) की रैंक पर हैं.
6- इन दिनों 106 टीए (पैरा) बटालियन की तैनाती कश्मीर घाटी में है. धोनी ने कुछ दिनों पहले अपनी यूनिट के साथ काम करने की इच्छा जताई थी.
7- अपनी तैनाती के दौरान धोनी पैट्रोलिंग, गार्ड और पोस्ट-ड्यूटी करेंगे. यानि वे सैनिकों के साथ कश्मीर घाटी में गश्त करेंगे और मिलिट्री कैंप में गार्ड और पोस्ट पर भी अपनी सेवाएं देंगे.
8- अपनी इस पोस्टिंग के दौरान धोनी सैनिकों के साथ बैरेक में रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, धोनी ने खुद सैनिकों के बैरेक में रहने और उनके साथ ही खाना खाने की गुजारिश की थी.
9- धोनी ने साल 2015 में सेना की 106 टीए (पैरा) बटालियन ज्वाइन की थी. उन्होनें आगरा में पैरा सेंटर में पांच पैरा-जंप लगाई थीं, जिसके बाद उन्हें सेना का पैरा-बैज भी दिया गया था.