जम्मू और कश्मीर के पूर्व निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद उर्फ राशिद इंजीनियर को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट (Delhi’s Patiala House Court) ने 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर के पूर्व निर्दलीय विधायक शेख अब्दुल राशिद उर्फ राशिद इंजीनियर टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में गिरफ्तारी किया है। शनिवार को NIA उन्हें पटियाला कोर्ट के सामने पेश किया। यहां पर कोर्ट ने सुनवाई में राशिद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले NIA ने टेरर फंडिंग के एक मामले में रविवार को राशिद इंजीनियर से दिल्ली में पूछताछ की थी। आरोप है कि सितंबर, 2017 में जांच एजेंसी NIA ने पहली बार उन्हें पूछताछ के लिए समन भेजा था। राशिद जम्मू-कश्मीर के लंगेट विधानसभा से विधायक थे।