लोजपा अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने भाजपा उम्मीदवार श्रेयसी सिंह के लिए वोट मांगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी छोटी बहन श्रेयसी सिंह को ढेर सारी शुभकामनाएं।

लोजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील है की श्रेयसी की मदद करें। भाजपा प्रत्याशी और लोजपा प्रत्याशी ही मिल कर युवा बिहार नया बिहार बनाएंगे। जदयू को दिया गया एक भी वोट शिक्षकों को लाठी खाने पर मजबूर करेगा।’
श्रेयसी सिंह अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रहे दिवंगत दिग्विजय सिंह की बेटी और राष्ट्रीय स्तर की शूटर (निशानेबाज) रह चुकी हैं।
उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। वे हाल ही में भाजपा में शामिल हुई हैं और पार्टी ने उन्हें जमुई विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। सिंह के माता-पिता दोनों सांसद रह चुके हैं लेकिन बतौर राजनेता ये उनका पहला चुनाव है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal