1. जमीनदार अपने रिश्तेदार से फुकरी मरता हुआ कहता है,
“जब मैं सुबह-सुबह कार में अपनी ज़मीन देखने के लिए जाता हूँ,
तो शाम तक भी पूरी ज़मीन नही देख पाता.”
रिश्तेदार : आप बिलकुल ठीक कहते हो, 3 साल पहले हमारे पास भी ऐसी एक खटारा कार होती थी, जो हमने बड़ी मुश्किल से बेचीं.

2. पत्नी ने नई सिम ली और पति को सरप्राइज देने के लिए,
रसोई में जाकर पति को फ़ोन करके कहा, “कैसे को जान क्या कर रहे हो?”
पति : मेरी जान, बाद में कॉल करता हूँ, चुडेल अभी रसोई में है
![]()
3. टीचर : बच्चो, बताओ जो लोग गलत काम करते है,
वो कहा जाते है?
एक लड़की शर्माते हुए : मैडम, शहर के लोग होटल में,
और गावं के लोग मोटर पर
4. संता : मैंने कल तुझे कितनी बार फ़ोन मिलाया,
तुमने उठाया क्यों नही?
बंता : क्यों उठाऊ फ़ोन? कल जो मैंने 30 रूपये देकर जो गाना लगवाया है वो क्या तुम्हारा बाप सुनेगा.
5. Husband Wife की इंटरव्यू
Husband से पूछा – आपने शादी क्यों की ?
पति – बस वैसे ही
“मस्ती” करने के लिए
Wife से पूछा – और आपने क्यूं की ?
पत्नी – इनकी “मस्ती” उतारने के लिए.
6. Wife : मेरे भाई को भोजन के बारे तो पूछ लो…
Husband : साले साहिब, आप भोजन करके आये हो या फिर जाकर करोंगे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal