बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है और नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. पहले चरण के मतदान से पहले प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. पुरुलिया में एक जनसभा के दौरान टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज यहां क्यों आई हूं पता है आपको. मुझे बहुत मारा गया है. मेरे सिर पर चोट है. कमर में मारा गया है. हाथ पर मारा गया है. पेट में मारा गया है. आंख में मारा गया है. पांव बाकी था अब वह भी जख्मी कर दिया.
ममता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मुझसे डर रहे थे. सोच रहे थे बीजेपी वाले कि अगर मैं चुनाव में घूमूंगी तो बीजेपी बुरी तरह हारेगी, इसीलिए ममता का पांव जब्त कर दिया. लेकिन उनको पता नहीं कि ममता बनर्जी टूट सकती है झुक नहीं सकती.’ उन्होंने कहा, ‘मेरा एक पांव खराब होने के बावजूद मैं अपनी मां-बहनों के पांव से घूम रही हूं. मां-बहनों के सम्मान की रक्षा कर रही हूं.’
पुरुलिया की जनसभा में टीएमसी प्रमुख ममता ने कहा कि हमारी सरकार ने इस इलाके में पानी की समस्या को दूर किया है, अभी जो 100 दिन का काम दिया जा रहा है उसे 200 दिन में बदला जा सकता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जमशेदपुर में आदिवासियों की जमीन पर बीजेपी के लोगों ने कब्जा जमा लिया है.
ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ झूठे वादे करती है, क्या किसी को 15 लाख रुपये मिले. बीजेपी मीर जाफर और डकैत की पार्टी है. यूपी में आज क्या हो रहा है, महिलाओं और दलितों की हालत यूपी में खराब है.
बंगाल में 8 चरणों में हो रहे चुनाव के तहत पहले चरण के लिए 27 मार्च को वोट डाले जाने हैं. ऐसे में दोनों ओर से प्रचार तेज हो गया है. ममता बनर्जी ने आज पुरुलिया में रैली को संबोधित किया, तो वहीं अमित शाह ने गोसाबा में चुनावी सभा की.