जब सुषमा स्वराज बोली, अब नहीं मिलूंगी इस पते पर, मुझसे सम्पर्क…’

भाजपा की वरिष्ठ नेता रही और देश की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मंगलवार को दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली गई. दिल का दौरा पड़ने के कारण कल उनका निधन हो गया. देश भर में इससे शोक की लहर दौड़ पड़ी है. उन्हें हर कोई अपने-अपने तरीके से श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहा है. आइए जानते है ऐसे हे उनसे जुड़े एक किसे के बारे में…

सुषमा स्वराज द्वारा पिछले साल नवंबर में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया गया था. इस लोकसभा चुनाव में भाजपा द्वारा 303 सीटों पर जीत दर्ज की गई, हालांकि सुषमा स्वराज किसी भी सीट से चुनाव मैदान में नहीं उतरी थीं. केंद्र में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनी और सुषमा स्वराज को कैबिनेट में जगह नहीं मिली तो उन्होंने अपना सरकारी आवास भी वक्त से पूर्व ही खाली कर दिया था. 

इस साल 29 जून को ट्वीट कर सुषमा स्वराज द्वारा अपना 8, सफदरजंग लेन आवास खाली करने की जानकारी ट्विटर पर दी गई थी और उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि, मैंने अपना 8, सफदरजंग लेन आवास खाली कर दिया. अब इस पते और फोन नंबर पर मुझसे संपर्क नहीं किया जा सकता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com