जब सचिन ने क्रिकेट में डेब्यू किया तब इन खिलाडियों की उम्र महज 1-2 साल थी !

सचिन तेंडुलकर की बायोपिक (सचिन- अ बिलियन ड्रीम्स) रिलीज हो चुकी है। सचिन उन सभी यंग क्रिकेटर्स के लिए इन्सपिरेशन हैं, जो उन्हें खेलता देखते हुए बड़े हुए हैं। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी उनमें से एक हैं। सचिन ने जब 15 नवंबर, 1989 को डेब्यू किया था, तब विराट केवल 1 साल के थे। LIVEHALCHAL.com यहां बता रहा है कि सचिन के इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के वक्त आज चैम्पियंस ट्रॉफी में शामिल इंडियन क्रिकेटर्स की उम्र क्या थी। 4 क्रिकेटर्स तो पैदा भी नहीं हुए थे…

– चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में शामिल चार क्रिकेटर्स तो ऐसे हैं, जो सचिन के डेब्यू के वक्त पैदा भी नहीं हुए थे। ये हैं मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, जयप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार। हालांकि, इनमें से भुवनेश्वर और शमी तो सचिन के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट खेल भी चुके हैं।
धोनी 8 साल

युवराज 8 साल

रोहित शर्मा 2 – 3 साल

शिखर धवन

अजिक्न्य रहाने

दिनेश कार्तिक

केदार जाधव

आर अश्विन

ररविन्द्र जडेजा

उमेश यादव

हार्दिक पंड्या

जसप्रीत

भुवनेश्वर

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com