बॉलीवुड की चांदनी यानी श्रीदेवी शनिवार रात अचानक इस दुनिया से रुख्सत हो गईं और अपनी मौत से तमाम लोगों को सदमा दे गईं. श्रीदेवी ने साउथ फिल्मों के साथ बॉलीवुड पर भी राज किया. उनकी फैन फालोइंग बहुत लंबी है. जब उनकी मौत की खबर आई तो मुंबई में बने उनके घर के बाहर भीड़ जमा हो गई. वहीं दुबई के जिस अस्पताल में श्रीदेवी रखी गई है, वहां भी फैंस जुटे हुए हैं.
वो हर उम्र के फैंस के लिए दिलकश अदाकार रहीं. उनके सुपहरहिट गाने हवाहवाई को गाने वाली मशहूर सिंगर कविता कृष्णमूर्ति ने श्रीदेवी के साथ अपनी यादें साझा की. उन्होंने बताया की फैंस उन्हें इस कद्र पसंद करते थे कि एक बार सिलिगुड़ी में एक शो के दौरान फैंस ने कार में बैठी श्रीदेवी को घेर लिया और उनकी कार को हाथों से उठा लिया.
कविता बताती हैं कि फैंस को संभालना मुश्किल हो गया था. देर इंतजार के बाद उन्हें चुपचाप दूसरे रास्ते से निकाला गया. बेशक श्रीदेवी कम बोलती थीं लेकिन उनकी आवाज की नरमी और मुस्कुराहट का जादू सब पर छाया था.
बता दें कि, वह अपने भांजे की शादी में शरीक होने के लिए दुबई गईं थीं. अंतिम समय में एक्ट्रेस के साथ पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी कपूर मौजूद थे. उनके आकस्मिक निधन से पूरे बॉलीवुड सहित देश में शोक की लहर है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal