आजकल इंटरनेट पर इन दिनों एक विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियो के शुरुआत में एक लड़की सड़क पर चलते हुए दिखती है। कुछ देर चलने के बाद वह मेडिकल स्टोर में जाती है। वहां वह दुकानदार से कंडोम मांगती है। लड़की के मुंह से कॉन्डोम शब्द निकलते ही आसपास के कस्टमर्स उसकी ओर आश्चर्य से देखने लगे। जैसे वह कोई दुसरी दुनिया से आई हो। ऐसा लगा दुकानदार ने कुछ सुना ही ना हो, वह चुपचाप उसकी ओर देखने लगा। लड़की ने दोबारा उससे कंडोम मांगा। तो फिर दुकानदार ने उसे एक कंडोम का पैकेट पकड़ा दिया। लड़की ने कंडोम देखा और वापस करते हुए बोली मुझे फीमेल कंडोम चाहिए। दुकानदार ने यह कहते हुए मना कर दिया कि उसके पास फीमेल कंडोम नहीं है। लड़की के वहां से जाते ही दुकान में मौजूद कस्टमर और दुकानदार में जो बातचीत हुई वह आप खुद सुनें….