बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एक ऐसी शख्सियत हैं जिनकी एक्टिंग के दीवाने दुनियाभर में फैले हैं। बिग बी को सिर्फ एक झलक देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लंबा इंतजार कर सकती है। उनकी लोकप्रियता ने उन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे प्रमुख व्यक्तित्व बना दिया है। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्मफेयर अवॉर्ड का रिकॉर्ड है लेकिन क्या आपको पता है कि इसी महान कलाकार ने एक समय मध्यवर्गीय परिवार का साधारण जीवन व्यतीत किया है। वह भी आम लोगों की तरह इलाहाबाद के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने जाते थे। पढ़ाई न करने पर स्कूल के टीचर से डांट खाते थे। सिर्फ इतना ही नहीं घर पर गलत काम करने पर बिग बी को अपने माता-पिता से जमकर मार भी पड़ती थी। ऐसे ही कुछ रोचक किस्से हैं उनकी जिंदगी से जुड़े जो किसी को नहीं पता।
अमिताभ बच्चन के अलावा एक शख्स और भी है जिन्हें उनके इन बदमाशी भरे किस्सों की जानकारी थी। वह शख्स हैं शीला झुनझुनवाला… शीला झुनझुनवाला ने अपनी किताब ‘सिने सितारों के अनछुए प्रसंग’ में बिग बी के ऐसे किस्से पेश किए हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता लेकिन अगर वह आपको पता चले तो आपको भी खुद पर यकीन नहीं होगा।
शीला झुनझुनवाला ने अपनी किताब में अमिताभ बच्चन के बारे में जिक्र करते हुए बताया है कि वह भले ही बदमाश बच्चों की सूची में न आते हों पर उनकी बदमाशियां कम नहीं थी। उन्हें अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का डर हमेशा रहता था। पिता हरिवंश राय बच्चन काफी अनुशासन में रहने वाले व्यक्ति थे। उन्हें घर पर ज्यादा शोर बिल्कुल पसंद नहीं था। इसलिए जब भी वह घर पर मौजूद रहते थे अमिताभ और भाई अजिताभ हमेशा ही पढ़ाई में ध्यान लगाते और होम वर्क करते नजर आते थे। हालांकि अमिताभ को बीच बीच में बदमाशियां सूझती थीं लेकिन पिता के डर से वह चुप रहने में ही भलाई समझते थे।
अमिताभ और अजिताभ, दोनों भाई मां तेजी बच्चन के ज्यादा करीब थे। बदमाशी करने पर मां से डांट तो जरूर पड़ती थी लेकिन वह अच्छे से बात को समझाती थीं ताकि दोबारा उस काम को न किया जाए। कई बार मां ने ही अमिताभ को पिता से मार खाने से बचाया था इसलिए बिग बी अपनी मां को अधिक प्यार करते थे।
शीला झुनझुनवाला ने अपनी किताब में अमिताभ बच्चन की बेंत से जमकर पिटाई होने का किस्सा बताया है। किताब में लिखा है कि एक बार तेजी बच्चन ने खुद बेटे अमिताभ को बेंत से इतना पीटा था कि वह बेंत ही टूट गई थी और बेंत की मार से बिग बी के शरीर पर सूजन आ गई थी। दरअसल अमिताभ बच्चन ने एक दुकान से बदमाशी करते हुए बिना बताए एक रबड़ उठा ली थी। हालांकि उन्होंने ये जानबूझकर नहीं किया था पर मां तेजी बच्चन के अनुसार चोरी तो चोरी होती है। जब ये बात तेजी को पता चली तो उन्हें अमिताभ पर बहुत गुस्सा आया और उन्होंने सामने पड़ी बेंत से अमिताभ को पीटना शुरू कर दिया।
वह अमिताभ को तब तक मारती रहीं जब तक की बेंत टूट नहीं गई। मारते-मारते पहली बेंत टूट जाने के बाद उन्होंने झट से दूसरा बेंत उठाया और दोबारा मारना शुरू किया। अमिताभ दर्द से चीख रहे थे। उनकी आंखों में आंसू थे लेकिन मां तेजी बच्चन का मानना था कि अपराध करने के बाद दर्द सहने की भी हिम्मत होनी चाहिए और ये दर्द गलती को समझने के लिए जरूरी होता है।
मार खाने से बिग बी के पूरे शरीर पर सूजन आ गई थी। वहीं लगातार रोने से उनकी आंखें लाल होकर सूज गई थीं। वह दूसरे दिन स्कूल नहीं जाना चाहते थे लेकिन मां तेजी ने जबरदस्ती उन्हें स्कूल भेजा और कहा कि सबको पता चलना चाहिए कि तुमने क्या गलती की है। तभी इसमें सुधार होगा।