New Delhi: NOIDA में POLICE ने CALL CENTERS पर छापा मारा तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की ये कार्रवाई नोएडा के सेक्टर-11 और सेक्टर-64 में की गई। STF ने 6 कॉल सेंटर्स पर छापा मारा। एसपी ने 43 लोगों को हिरासत में लिया।
अभी-अभी: 2 बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, पढ़े पूरी खबर, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना…
इन कॉल सेंटर्स पर आरोप है कि इसमें लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर ठगी का खेल चल रहा था। एसटीएफ हिरासत में लिये गए लोगों ने पूछताछ कर रही है। इनमें मास्टर माइंड कपिल त्यागी समेत 9 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एसटीएफ का कहना है कि ये कॉल सेंटर फर्जी इंश्योरेंस बेचने का काम कर रहे थे। सेना के अधिकारी ने इनके खिलाफ फतेहपुर में एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद यूपी एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है।
एसटीएफ के मुताबिक छापेमारी के दौरान कंपनी के बैंक स्टेटमेंट्स के आधार पर 12 करोड़ से अधिक के लेनदेन का पता लगाया गया है। यह फर्जीवाड़ा कई महीने से किया जा रहा था। इस जालसाजी का मुख्य आरोपी कपिल त्यागी दो नामी बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के नाम पर फर्जीवाड़ा करा रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal