जब पिंकी ने डॉक्टर साहब को बताया, मुझे अजीब सी बीमारी लग गयी है, पढ़िए मजेदार जोक्स….

लड़का- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं

लड़की का बाप- कितना कमा लेते हो
लड़का- 18000 हजार महीना
लड़की का बाप- 15000 मै अपनी बेटी को पाकेट मनी देता हूं
लड़का- वो मिलाके के ही बोल रहा हूं अंकल

जब लड़के क्लास में बाते करते है तो…

जब लड़के क्लास में बाते करते है तो…
मास्टर: बच्चों, तुम लोग शोर मचा रहे हो,
क्लास से बाहर जाइए!
अगर जब लड़कियां बातें कर रही हों तब…
मास्टर: क्या बातें चल रही हैं, जी हमें भी
बताओ

एक लड़की नई नई इंग्लिश सीख रही थी…

एक लड़की नई नई इंग्लिश सीख रही थी…
लड़की- जानू plz apple my new number…
लड़का- confused… क्या…?
लड़की- मेरा नंबर apple कर लो ना जल्दी
लड़का- अरे पर apple तो सेब होता है…!
लड़की- जानू मैं भी तो ये ही कह रही हूं कि मेरा नया नंबर ‘सेब’ कर लो…
लड़का बेहोश…

आजकल वो लोग भी ब्रांड की बात करते हैं…

आजकल वो लोग भी ब्रांड की बात करते हैं.!
जो बचपन में बारात में भी
स्कुल ड्रेस पहन कर जाते थे…!
नाम नही बतांऊगा ग्रुप में आखिरी नाम उसी का है…
विश्वास न हो तो चेक कर लो…

पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया…

पत्नी- तुमने कभी मुझे सोना, हीरा या मोती गिफ्ट नहीं दिया…
पति ने तुरंत एक मुट्ठी भर मिट्टी उठाकर पत्नी के हाथ में दिया…
पत्नी- ये क्या है?
पति- मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती, मेरे देश की धरती…
पत्नी- एक जोर का थप्पड़ गाल पर जड़कर बोली,
‘ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों का’

टीचर ने क्लास में पूछा, डेट और तारीख में क्या अंतर है?

एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया,
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाए
आदमी- भैया गोरा होने की क्रीम है क्या?
दुकानदार- नहीं है
आदमी- अच्छा! तो जूता पॉलिश ही दे दो.
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
——-
टीचर ने क्लास में पूछा, डेट और तारीख में क्या अंतर है?
पप्पू ने कहा, सर डेट पर लड़कियों के साथ जाते हैं
और तारीख पर वकील के साथ जाते हैं।

जब मैं किसी से बात करती हूं…

पिंकी- डॉक्टर साहब मुझे अजीब सी बीमारी लग गयी है
डॉक्टर- कौन सी?
पिंकी- जब मैं किसी से बात करती हूं
तो वो मुझे दिखाई नहीं देता
डॉक्टर- ओह्ह ऐसा कब-कब होता है?
पिंकी- जब किसी से फोन पे बात करती हूँ तब
(डॉक्टर अब तक बेहोश है)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com