परवीन बॉबी जितनी मशहूर अपनी हॉट और ग्लैमरस अदाओं से हुईं उतनी ही चर्चा उनकी पर्सनल लाइफ की भी हुई है. आखिर क्या है 70-80 के दशक की ग्लैमरस ऐक्ट्रेस परवीन बॉबी की पर्सनल लाइफ का सच…? तस्वीरों से जानिए…
परवीन बॉबी का जन्म 4 अप्रैल 1949 को जूनागढ़, गुजरात में हुआ था. परवीन अपने माता-पिता की शादी के चौदह साल बाद पैदा हुई थीं और यह इकलौती संतान थीं. उन्होंने अपने पिता को सात साल की उम्र में ही खो दिया था. परवीन बॉबी ने औरंगाबाद में अपनी प्रारम्भिक स्कूली शिक्षा की और उसके बाद सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद से शिक्षा ग्रहण की. उनके पिता वली मोहम्मद बाबी, जूनागढ़ के नवाब के साथ प्रशासक थे.
हां मैंने सेक्स किया है : प्रियंका चोपड़ा
मॉडलिंग के दिनों में परवीन बॉबी अहमदाबाद यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई भी पूरी कर रही थीं. इसी दौरान उनपर प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक बीआर इशारा की नजर पड़ी. जब बीआर इशारा ने उन्हें देखा, उस वक्त उन्होंने मिनी स्कर्ट पहनी हुई थी. उस समय उनके हाथ में सिगरेट भी था. इशारा उनके इस लुक से इतने ज्यादा प्रभावित हो गये कि उन्होंने अपनी फिल्म में उनको तुरंत ही साइन कर लिया.
1972 में परवीन के मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई. यह भी दिलचस्प संयोग है कि परवीन बॉबी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के अपोजिट 1973 की फिल्म ‘चरित्र’ से की थी. वो अलग बात थी कि परवीन की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई, लेकिन इसके बाद परवीन बॉबी ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा…