जब देश पर पुलवामा का हमला हुआ, तो दीदी ने क्या कहा था कोई भूला नहीं है : PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि कोलकाता की ब्रिगेड रैली के बाद जो हुआ वो पूरा देश देख रहा है. दस साल तक लोगों पर लाठियां चलवाने के बाद अब ममता दीदी अचानक बदली-बदली दिख रही हैं, ये हारने का डर है.

पीएम मोदी बोले कि ममता दीदी ने गाड़ी से उतरकर लोगों को डांटा, तुष्टिकरण के लिए आपका रुख बंगाल के लोगों को याद है. पीएम ने कहा कि जब पुलवामा का हमला हुआ, तो दीदी ने क्या कहा था कोई भूला नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि अभी बाटला हाउस मामले का फैसला आया, उस एनकाउंटर में आतंकी ने पुलिसकर्मी को मार दिया था. अब आतंकी को फांसी हो गई है, लेकिन ममता दीदी तब आतंकियों के साथ खड़े थे और एनकाउंटर पर सवाल खड़े कर रहे थे.

तुष्टिकरण के लिए ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, बंगाल में भी घुसपैठ को तुष्टिकरण की वजह से बढ़ावा दिया जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा में टीएमसी हाफ, अबकी बार पूरी साफ.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com