बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा जितनी अपनी अदाओं और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं. उतनी ही वो अपनी स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. वैसे तो रेखा को अक्सर ही कांजवीरम साड़ियों में देखा जाता है, लेकिन हाल ही में रेखा को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए एक अलग लुक में देखा गया.
दरअसल एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए रेखा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वो साड़ी के नीचे स्पोर्ट्स शूज पहने हुए नजर आ रही हैं. रेखा ने साड़ी के ऊपर लेनिन का एक स्टोल ले रखा है जिससे उन्होंने अपने सिर को ढका हुआ है और हाथ में एक काले रंग का बैग पकड़े हुए हैं.
अपने इस लुक के बारे में रेखा का कहना है कि वो इन जूतों में काफी कम्फर्टेबल हैं इसलिए उन्होंने ये पहने हैं. बता दें कि इससे पहले आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ के प्रीमिरय में भी रेखा अलग लुक में नजर आई थीं. रेखा को तब ब्लैक ट्राउजर, व्हाइट स्वेटर और बेनी टोपी में देखा गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal