जबलपुर जिले में 24 घंटे में 5 इंच बारिश, मकान व गाज गिरने से 4 की मौत

मंगलवार रात और बुधवार सुबह हुई बारिश के कारण पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति रही। शहर की मुख्य सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भरा रहा। बीती रात तेज बारिश के कारण कच्चा मकान गिरने से 6 वर्षीय मासूम और उसकी दादी की मौत हो गई।

वहीं बुधवार को पनागर में बिजली गिरने से किसान दंपती की मौत हो गई, वहीं बेटा-बेटी समेत 3 लोग बुरी तरह झुलस गए। इसके अलावा घमापुर में नाले में आए उफान में दो युवा बह गए। उनका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। कई बस्तियों में पानी भर गया है। अगले 24 घंटे के दौरान भी बेहतर बारिश के आसार बने हुए हैं।

पनागर के ग्राम नरगवां में बुधवार की शाम 4 बजे एक आम के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरने से किसान दंपती की मौत हो गई। साथ में खड़े बेटा-बेटी और एक अन्य महिला भी झुलस गई। घटना की खबर पाकर डायल-100 मौके पर पहुंची और घायलों को शासकीय अस्पताल लेकर पहुंची।

एएसआई आरएस पटेल के मुताबिक घनश्याम चौधरी (42), पत्नी श्रीमती मीराबाई (40), अपने बेटे सतीश (16), बेटी कु. रंजना (18) के साथ गांव से करीब आधा किमी. दूर स्थित खेत में धान के रोपा लगाने गए थे। किसान व उसके परिवार के सदस्यों ने सुबह से दोपहर तक रोपा लगाए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com