भारतीय फिल्म अभिनेता गुल्शन देवय्या बॉलीवुड में एक खास पहचान रखते हैं. गुल्शन देवय्या के लिए आज का दिन बेहद ख़ास है. गुल्शन देवय्या आज पूरे 41 वर्ष के हो चुके हैं.

आज ही के दिन साल 1978 में उनका जन्म कर्नाटक में हुआ था. बॉलीवुड में उन्हें ज्यादातर शैतान, हेट स्टोरी और हंटरर में उनकी भूमिकाओं के लिए काफी पहचान मिली है. वे इन फिल्मों के जरिए काफी फेमस हुए थे. बॉलीवुड में आप अपनी अब तक की जर्नी को किस तरह से देखते हैं- एक साक्षात्कार के दौरान यह सवाल किया गया था. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में मैंने अभी तक काफी उतार चढ़ाव देखें हैं और मुझमें पहले से काफी मैच्योरिटी भी अब आ गई है.
विश्वास नहीं होता है कि बेंगलुरु से मुंबई आकर अपने दम पर इतना नाम मैंने कमा लिया है. साथ ही आगे उन्होंने कहा था कि मेरी कुछ फिल्में अवॉर्ड्स के लिए भी नॉमिनेट हुई हैं. तो इन सबको देखते हुए उन्होंने कहा था कि अब तक की जर्नी काफी शानदार रही है. काफी समय से बॉलीवुड में टिके रहने वाले अभिनेता गुलशन गुल्शन की शिक्षा की बात की जाए तो राष्ट्रीय फैशन टेक्नालॉजी संस्थान से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की है. वैवाहिक जीवन की बात की जाए तो उन्हों साल 2012 में Kalliroi Tziafeta से विवाह किया था. जबकि उनकी आगामी फिल्म कमांडों 3 है. वहीं वे अब तक हन्टरररर, शैतान, गोलियों की रासलीला, हेट स्टोरी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal