उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘जनपद उन्नाव की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। @dgpup को प्रकरण की पूरी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए हैं।
अस्पताल में भर्ती पीड़िता का सरकारी व्यय पर बेहतर से बेहतर एवं नि:शुल्क इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है। वहीं इस मामले में मृतका के पिता ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़िता के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। इस संबंध में डीएम ने रिजेंसी अस्पताल को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि पीड़िता के इलाज के खर्च का भुगतान सीएम राहत कोष से किया जाएगा।