जगन्नाथपुरी के लिए सीधी फ्लाइट इंदौर-भुवनेश्वर कनेक्शन से यात्रियों को बड़ा तोहफा

इंदौर से भुवनेश्वर के लिए 7 फरवरी से इंडिगो एयरलाइंस सीधी उड़ान शुरू करेगी। इस नई सेवा से व्यापार, पर्यटन और धार्मिक यात्राओं को बड़ा बढ़ावा मिलेगा।

इंदौर एयरपोर्ट से नए साल की शुरुआत में यात्रियों को एक और सीधी उड़ान का तोहफा मिलने जा रहा है। 7 फरवरी से इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान शुरू करेगी। यह उड़ान इंदौर को उड़ीसा से सीधे जोड़ेगी, जिससे व्यापार और पर्यटन दोनों को बढ़ावा मिलेगा। इस उड़ान का सबसे अधिक लाभ उन श्रद्धालुओं को होगा जो जगन्नाथपुरी जैसे धार्मिक स्थल की यात्रा करते हैं। भुवनेश्वर पूर्वी भारत का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र भी है, इसलिए व्यापार के दृष्टिकोण से यह उड़ान बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।

भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पांच नई उड़ानें शुरू
यह उड़ान इंदौर से ओडिशा को जोड़ने वाली पहली सीधी सेवा होगी। ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार, इस सेवा से यात्रियों को भुवनेश्वर और ओडिशा के अन्य शहरों तक पहुंचने में विशेष सहूलियत होगी। इंडिगो एयरलाइंस ने नए साल में भुवनेश्वर एयरपोर्ट से पांच नई उड़ानें शुरू करने की योजना बनाई है, जिनमें इंदौर से भुवनेश्वर की उड़ान भी शामिल है। यह उड़ान दोनों शहरों के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएगी।

इस सेवा का शेड्यूल भी काफी सुविधाजनक है। सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को भुवनेश्वर से सुबह 11:35 बजे उड़ान भरकर दोपहर 1:30 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं, सोमवार, शुक्रवार और रविवार को यह उड़ान शाम 7:45 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 9:35 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। बुधवार को यह फ्लाइट दोपहर 2 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर 3:50 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। इंदौर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु जगन्नाथपुरी की यात्रा करते हैं, जिसे चार धामों में से एक प्रमुख धार्मिक स्थल माना जाता है। यह हिंदुओं की आस्था का मुख्य केंद्र है। भुवनेश्वर से मात्र 60 किलोमीटर दूर स्थित जगन्नाथपुरी के लिए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भुवनेश्वर है। इस नई फ्लाइट के शुरू होने से श्रद्धालु इंदौर से भुवनेश्वर तक हवाई यात्रा करके मात्र डेढ़ घंटे में सड़क मार्ग से जगन्नाथपुरी पहुंच सकते हैं।

जगन्नाथपुरी का सबसे बड़ा उत्सव रथयात्रा है, जो हर साल बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। 2025 में यह रथयात्रा 27 जून को आयोजित होगी। इस नई फ्लाइट से रथयात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में विशेष सुविधा होगी। ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि इंदौर से भुवनेश्वर के लिए सीधी उड़ान की मांग लंबे समय से की जा रही थी। अब तक यात्रियों को भुवनेश्वर या जगन्नाथपुरी पहुंचने के लिए हैदराबाद या दिल्ली होकर जाना पड़ता था। इस नई उड़ान से यात्रियों का समय और धन दोनों की बचत होगी। यह सेवा इंदौर का पूर्वी भारत से मजबूत संबंध बनाएगी और व्यापार व पर्यटन के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com