जगदीशपुर के टूटा पुल के समीप बिसलरी पानी के बॉटलिंग प्लांट के ऑपरेटर की बीती रात अपराधियों ने हत्या कर दी है। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के सरैया इलाके के बहिलवारा गांव निवासी मुन्ना ठाकुर के रूप में हुई है। सोए अवस्था में उनकी हत्या हुई है। मृतक के भाई संतोष कुमार ने बताया कि रात को आठ बजे खाना खाने के बाद दोनों भाई अपने अपने रूम में सोने चले गए हत्या कब और कैसे हुए मुझे कुछ नहीं मालूम है।
घटना की जानकारी पाकर एसएसपी अशीष भारती ने सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज को मौके पर जांच के लिए भेजा। उनके साथ डीएसपी लॉ एंड आर्डर निसार अहमद शाह, बाइपास चौकी इंचार्ज सुनील कुमार झा और जगदीशपुर थानेदार संजय सत्यार्थी भी गए। पुलिस ने आशंका जताई है कि मुन्ना की किसी तेज धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस का कहना है कि यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।

अपराधियों ने तोड़ा सीसीटीवी कैमरा
बॉटलिंग प्लांट के मुख्य द्वार पर और अंदर करीब आधा दर्जन क्लोज सर्किट टेलिविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन सुबूत मिटाने के उद्देश्य से अपराधियों ने उसे तोड़ दिया है। अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे का रिकार्ड रखने वाले डिजीटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) और मॉनिटरिंग को तोड़ डाला है। इस कारण पुलिस को कैमरे से कुछ भी नहीं मिला। हालांकि पुलिस ने डीवीर को जब्त कर लिया है। उसे फोरेंसिक विभाग भेजकर रिकवर करने का प्रयास कराया जाएगा।
डॉग स्कवायड से कराई गई जांच
घटनास्थल पर सिटी एसपी ने डॉग स्कवायड की टीम को बुलाया। डॉग स्कवायड पहले घटनास्थल के आसपास घूमी, इसके बाद परिसर में घूमते हुए वह प्लांट के पीछे जाकर बैठ गई। वहां भी कुछ देर रहने के बाद वह फिर से घटनास्थल पर ही आकर बैठ गया। पुलिस को उससे भी कुछ सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने प्लांट के आसपास भी जाकर जांच की। लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। पुलिस ने मुन्ना ठाकुर के स्वजनों को जानकारी दे दी है। वे लोग मुजफ्फरपुर से भागलपुर के लिए निकल गए हैं।
एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि घटना की जानकारी होने पर मौके पर सिटी एसपी को भेजा गया था। घटना में संलिप्त अपराधियों का पता लगाने के लिए डीएसपी लॉ एंड आर्डर के साथ टीम को लगाया गया है। पुलिस पुराने विवाद, बॉटलिंग प्लांट समेत अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal