भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं। वो अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखते हैं और खाने पर कंट्रोल रखते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के दौरान विराट के दिमाग में छोले-भटूरे घूम रहे हैं। इस बात का खुलासा खुद कोहली ने सोशल मीडिया पर किया है। उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की और फैंस पर यह राज जाहिर किया।
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में आज शाम पुणे में खेलने उतरेगी। भारत सीरीज का दूसरा मैच जीतकर 1-0 से आगे चल रहा है।
गुवाहाटी में खेला जाने वाला पहला मैच बारिश की वजह से रद हो गया था। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाने वाला मैच निर्णायक होगा।
भारत जीत के साथ सीरीज पर कब्जा करने में सफल होगा जबकि श्रीलंका सीरीज को बराबर करने में कामयाब हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal