दूध सेहत के लिए सबसे गुणकारी होता है। लेकिन हमारा यह भ्रम टूटने वाला है क्योकि अब तक हमने यही सुना है कि दूध सेहत के लिए असरकारक होता है लेकिन अब ये सामने आया है कि एक ऐसा दूध भी है जो इंसान के लिए खतरनाक हो सकता है। माँ का दूध बच्चे के लिए अमृत के सामान माना जाता है लेकिन हम जिसे अमृत समझकर बच्चे को पिलाने वाले है वही दूध बच्चे की जान के लिए खतरा साबित हो सकता है। जी हां आपने सही सुना। ऑनलाइन बिक रहा इंसानी दूध नुकसानदेह हो सकता है।
विशेष वेबसाइट और सोशल मीडिया समूह महिलाओं के स्तन से उतरे अतिरिक्त दूध को उन ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाते हैं जो अपने बच्चो को स्तनपान करने में असमर्थ रहते है। किन्तु यह दूध आपके बच्चो को सेहत देने की बजाय एक ऐसी भयंकर बीमारी देता है जिसकी कल्पना अपने की नही होगी। ऑनलाइन बिकने वाले इस दूध का नाम ‘लिक्विड गोल्ड’ रखा गया है। लंदन की क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी की टीम का दावा है कि ये दूध पाश्चरीकृत नहीं है इसलिए इसमें बैक्टीरिया के पनपने की आशंका होती है।