छोटे अंबानी ने बड़े अंबानी को 2000 करोड़ रुपये में बेचे आर कॉम के एसेट्स

रिलायंस कम्युनिकेशन्स लिमिटेड (आर कॉम) ने गुरुवार को जानकारी दी है कि उसने अपनी मीडिया कन्वर्जेंस नोड्स (एमसीएन) की बिक्री को पूरा कर लिया है और संबंधित इन्फ्रास्ट्रक्चर एसेट्स की कीमत करीब 2,000 करोड़ रुपये (285.4 मिलियन डॉलर) है। आर कॉम ने यह बिक्री रिलायंस जियो को की है।

गौरतलब है कि आरकॉम पर लगभग 45 हजार करोड़ रुपए का आर्थिक कर्ज है जिसके भुगतान के प्रयास में वो लंबे समय से लगा हुआ है। आर कॉम की दिक्कतें तब शुरु हुईं जब टेलिकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री हुई। जियो के कारण शुरु हुई गलाकाट प्रतिस्पर्धा के चलते आर कॉम को 2017 के आखिरी तक अपना वायरलेस बिजनेस बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा। आपको बता दें कि आर कॉम ने इस महीने की शुरुआत में ही 774 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी टेलिकॉम डिपार्टमेंट के पास रखवा दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com