अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का कहना है कि छोटा पर्दा तेजी से प्रगति कर रहा है और इसकी दर्शक संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। अभिनेत्री ने ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ शो से छोटे पर्दे पर आगाज किया था। सोनाली (42) ने छोटे पर्दे पर ‘इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज’ में भी निर्णायक के रूप में काम किया है। उन्होंने धारावाहिक ‘अजीब दास्तान है ये’ में भी काम किया।
सोनाली से जब पूछा गया कि छोटे पर्दे ने कितनी प्रगति की है तो अभिनेत्री ने कहा, “छोटे पर्दे ने तेजी से प्रगति की है और टीआरपी इसका प्रमाण है।”
मौनी रॉय ने छोड़ा ‘नागिन 2’, एकता कपूर को नए चेहरे की तलाश
अभिनेत्री का मानना है कि नई प्रतिभाओं को लांच करने के लिए टैलेंट शो शानदार मंच होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे शो की वजह से नई प्रतिभाओं को खोजा जा सका है, अन्यथा देश इन लोगों के हुनर से वाकिफ भी नहीं हो पाता।
फिल्मकार गोल्डी बहल की पत्नी और बेटे रणवीर की मां सोनाली ने बच्चों की परवरिश से संबंधित ‘द मॉर्डन गुरुकुल : माय एक्सपेरीमेंट विद पैरेंटिंग’ नाम की पुस्तक भी लिखी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal