छा जाने वाली MG Motor की पहली इलेक्ट्रिक कार जोरदार जारी है बुकिंग
January 16, 2020
कारोबार, टेक्नोलॉजी
MG Motor भारतीय बाजार में अपनी पहली कार Hector की सफलता के बाद अपनी दूसरी कार लॉन्च करने जा रही है। यह MG Motor की भारत में पहली Electric car होगी। MG Motor अपनी पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर SUV MG ZS EV को 27 जनवरी को लॉन्च करेगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट में लॉन्च करेगी। MG ZS EV को बीते साल दिसंबर 2019 में शोकेस किया था। MG ZS EV की कड़ी टक्कर Hyundai Kona से होनी है और यह कोना से लंबी है। MG ZS EV को दो वेरियंट एक्सक्लूसिव और एक्साइट में लॉन्च किया जाएगा।
बुकिंग चालू हैएमजी मोटर अपनी ऑल इलेक्ट्रिक SUV MG ZS EV की आधिकारिक तौर पर बहुत पहले से बुकिंग कर रही है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं, तो 50 हजार रुपये देकर कंपनी की वेबसाइट के जरिये इसकी बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि एमजी ने इसकी आधिकारिक कीमतों का एलान नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमतें 20 से 25 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। MG ZS EV सफेद, नीले और लाल रंगी की कलर स्कीम में मिलेगी। शुरुआत में यह कार दिल्ली, बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और अहमदाबाद में ही उपलब्ध होगी।
Exclusive वेरिएंटइसके एक्सक्लूसिव वेरियंट में R17 अलॉय व्हील्स, एलईडी डीआरएल, क्रोम एक्सटीरियर ट्रिम, इंटीग्रेटेड इंटीरियर के साथ बॉडी कलर ORVMs मिलेंगे। वहीं इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री, 20.32 सेमी डिस्प्ले के साथ iSmart 2.0 कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, छह स्पीकर, ऑटो हेडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल का फीचर मिलेगा।
Excite वेरिएंटवहीं इसके एक्साइट वेरियंट में लेदर अपहोस्ट्री, बटन स्टार्ट, डुअल पैनल सनरूफ, क्रोम डोर हैंडल्स, PM 2.5 एयरफिल्टर, पॉवर ड्राइवर सीट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, पॉवर फोल्डिंग मिरर्स, iSmart 2.0 कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी और हीटेड मिरर्स मिलेंगे।
सेफ्टी फीचर्सदोनों ही वेरियंट्स में छह एयरबैग्स, ईएसपी, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट, डीसेंट कंट्रोल, TPMS पेडेस्टेरियन वार्निंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग प्वाइंट्स, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर्स और रिअर फॉग लैंप्स जैसे फीचर होंगे।
मिली फाइव स्टार रेटिंगयूरोप में क्रेश रेटिंग में इस कार ने फाइव स्टार रेटिंग हासिल की है। एमजी ने माना है कि यह मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। यूरो NCAP क्रेश टेस्ट में अडल्ट ऑक्यूपेंसी प्रोटेक्शन में MG ZS EV ने 90 फीसदी स्कोर हासिल किया। इसके तहत आगे बैठे यात्री और ड्राइवर के लिए यह सुरक्षा काफी है। कार में दी जाने वाली सिटी ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग ने कार को टेस्ट के दौरान सफलता हासिल हुई। यूरो एनसीएपी के मुताबिक क्रैश टेस्टिंग में इस कार के बेस मॉडल का इस्तेमाल किया गया था।
340 किमी की रेंजMG ZS EV एसयूवी में 44.5 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 143 पीएस की पावर और 353 एनएम का टॉर्क देगा। एमजी मोटर का दावा है कि यह बैटरी मात्र 40 मिनट में 50 kW DC के फास्ट चार्जर से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी, वहीं 7 kW चार्जर से चार्जिंग में सात घंटे का वक्त लेगी। फुल बैटरी चार्जिंग पर MG ZS EV एसयूवी 340 किमी की दूरी तय करेगी। वहीं यह 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 8.5 सेंकड में पकड़ सकती है। जबकि इसकी प्रतिद्वंदी ह्यूंदै कोना नौ सेकंड में यह रफ्तार पकड़ती है।
छा जाने वाली MG Motor की पहली इलेक्ट्रिक कार जोरदार जारी है बुकिंग 2020-01-16