12 किशोरों के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में एक मौलाना को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक़ इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया है. बताया गया है कि इस मामले में पुलिस ने बात की और कहा 42 वर्षीय इदरिस अहमद को ढाका के दक्षिण खान क्षेत्र में एक मदरसे में 12 किशोरों से कथित दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है.

वहीं इस मामले में उन किशोरों की उम्र 12 से 19 साल के बीच में बताई गई है और पुलिस ने इस मामले में बीते सोमवार को जानकारी दी कि एक अपराध तो मौलाना की गिरफ्तारी से एक सप्ताह पहले ही हुआ है. इस मामले में पुलिस को यह भी पता चला है कि मौलाना ने उसका वीडियो भी बनाया था. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मदरसा से गिरफ्तार होने वाला अहमद तीसरा शिक्षक है क्योंकि इससे पहले दो शिक्षकों को छात्रों के साथ कथित दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया गया था.
बीते दिनों ही मदरसे के कई पुराने छात्रों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा था कि ”उनके शिक्षकों ने उनका यौन उत्पीड़न किया.” मदरसे में रेप होना आजकल आम बात में शामिल होता जा रहा है क्योंकि हर दूसरे दिन ऐसी खबरें आ रहीं हैं जो हैरान कर रहीं हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal