पटना के सरदार पटेल मार्ग स्थित बिहार चुनाव आयोग के बाहर कुछ छात्रों ने सोमवार को प्रदर्शन किया और इस दौरान प्रदर्शन करने पहुंचे छात्रों ने चुनाव आयोग से अजीबो गरीब मांग की। छात्रों की यह मांग है कि बिहार समेत देश भर में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव नहीं करवाया जाए और अगले पांच साल तक के लिए मौजूदा सीएम नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री नियुक्त कर दिया जाए।

छात्रों ने अपने पत्र में लिखा है कि पिछले 15 सालों के परफॉर्मेंस को देखते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ही अगले पांच साल तक बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त कर दिया जाना चाहिए। इसलिए निर्वाचन आयोग से आग्रह है कि हमारी मांग पर गंभीरता से विचार करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री के तौर पर नियुक्त करें।
बता दें कोरोना काल की वजह से इस बार CBSE और ICSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की कुछ परीक्षाओं को रद कर दिया था। पहले यह कहा जा रहा था कि जुलाई के पहले सप्ताह में परीक्षा ली जाएगी लेकिन अब यह फैसला आया है कि छात्रों के पिछले परफॉर्मेंस को देखकर उनको प्रमोट कर दिया जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal