उत्तर प्रदेश के बरेली में कॉलेज में मार्कशीट और टीसी लेने गई कक्षा 12 की छात्रा पर प्रिंसिपल और प्रबंधक ने बीए में एडमिशन का दबाव बनाया, मना करने पर सात हजार रुपये मांगे।

रुपये देने का विरोध करने पर छात्रा व उसके भाई से मारपीट की और छात्रा के कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद उसे कॉलेज से घसीटकर बाहर निकाल दिया। छात्रा शर्मशार होकर घर लौट गई। गुरुवार को उसने फतेहगंज पूर्वी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
बरेली के एक मोहल्ले में रहने वाली छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसने फतेहगंज पूर्वी के चठिया फैजू के ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वह 10 अक्तूबर को भाई के साथ कॉलेज में अपनी मार्कशीट और टीसी लेने पहुंची। प्रबंधक हरिओम राठौर और प्रधानाचार्य ने टीसी देने से मना किया और कॉलेज में ही बीए में एडमिशन का दबाव बनाया।
छात्रा ने मना किया तो अभद्रता करने लगे। सात हजार से पांच हजार रुपये देने को कहने लगे। विरोध करने पर छात्रा का कॉलर पकड़कर घसीटा जिससे उसकी शर्ट के बटन टूट गए और शर्ट फट गई।
छात्रा के भाई ने बचाना चाहा तो उसे भी पीटा और दोनों को घसीटकर कॉलेज से बाहर कर दिया। कपड़े फटने की वजह से शर्मसार हुई छात्रा चुपचाप घर चली गई। इसके बाद वह गुरुवार को थाने पहुंची और प्रबंधक हरिओम राठौर व प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
छात्रा का कहना है कि उनके पास एक प्रार्थना पत्र भी था जिस पर छात्रा व उसकी मां के फर्जी हस्ताक्षर हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच करने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। वहीं स्कूल प्रबंधक हरिओम राठौर ने घटना से इंकार करते हुए छात्रा के आरोप को निराधार बताया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal