राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को बड़े अनोखे अंदाज में बनाया गया। राजधानी जयपुर के जिला प्रशासन ने कल यानि शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर छात्राओं को एक दिन के लिए कलेक्टर और अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) बनाया है। जिला प्रशासन ने इसके पीछे बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य बताया।
जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव की कुर्सी पर 12वीं कक्षा की छात्रा भारती मावर बैठी वहीं जिला प्रशासन में तैनात चार एडीएम की कुर्सियों पर क्रमश: शादमा, भारती वर्मा, कोमल गुप्ता और लक्षिता शर्मा बैठीं। कलेक्टर की कुर्सी पर बैठी भारती मावर ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर सुझाव पेटी रखवाने के लिए कहा।
इस पेटी में लोग जिले में कराए जाने वाले विकास कार्यो सहित अन्य मुद्दों को लेकर अपने सुझाव लिखित में डाल सकेंगे। स्कूलों में भी इसी तरह की सुझाव पेटी रखने, स्कूलों में बालिका शौचालय अलग से होने एवं उनमें साबुन की व्यवस्था को लेकर भारती मावर ने निर्देश दिए।
डीएम की कुर्सी पर बैठी छात्रा ने शराब की दुकानें रात 8 बजे बाद खुलने पर सख्त कार्रवाई होने, स्कूलों के पास शराब, चाय और पान की दुकानें नहीं खुलने देने और बाल विवाह रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए।
एडीएम बनी लॉ स्टूडेंट भारती वर्मा ने कहा कि समाज में गरीबी और अमीरी का भेदभाव मिटाने को लेकर प्रशासन को अभियान चलाना चाहिए। इस मौके पर जिले के डीएम जगरूप सिंह यादव ने महिलाओं को समाज में चेंज मेकर बताया।