छह दिन की स्थिरता के बाद आज फिर आई पेट्रोल की कीमत में गिरावट… डीजल में भी राहत

पेट्रोल के दाम में छह दिन की स्थिरता के बाद मंगलवार को फिर गिरावट आई. वहीं, डीजल की कीमत भी एक दिन के ब्रेक के बाद फिर घट गई है. दिल्ली में पेट्रोल 71.89 रुपये और डीजल 64.65 रुपये लीटर हो गया है.

कितने घटे दाम

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में फिर दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पांच पैसे जबकि मुंबई में चार पैसे प्रति लीटर की कटौती की है. वहीं, चारों महानगरों में डीजल फिर पांच पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते चीन में कच्चे तेल की खपत पर असर पड़ने से अंतरराष्ट्रीय बाजार तेल के दाम पर फिर दबाव देखा जा रहा है.  कच्चे तेल का दाम घटने से भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम में आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को और राहत मिल सकती है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में मंगलवार को डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 64.65 रुपये, 66.97 रुपये, 67.75 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर हो गई. वहीं, पेट्रोल का दाम चारों महानगरों में पेट्रोल का दाम घटकर क्रमश: 71.89 रुपये, 74.53 रुपये, 77.56 रुपये और 74.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

टूट गया कच्चा तेल

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर अप्रैल डिलीवरी बेंट क्रूड के सौदे में पिछले सत्र के मुकाबले 1.18 फीसदी की गिरावट के साथ 56.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. वहीं, अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई का अप्रैल अनुबंध 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 51.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

गौरतलब है कि चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में समस्या आ गई है. इसका असर चीन के अलावा दूसरे देशों के कारोबार पर भी पड़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि कोरोना वायरस से फैली महामारी की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था की रफ्तार सुस्त हो जाएगी. आईएमएफ ने कहा कि इससे ग्लोबल जीडीपी की ग्रोथ रेट में 0.1 से 0.2 फीसदी तक की कमी आ सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com