छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की बस को बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया है। घटना में तीन जवान शहीद हो गए हैं जबकि कई अन्य जवान घायल हैं।
डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड के तीन जवान शहीद हुए हैं और करीब 20 जवान घायल हैं। बताया जा रहा है कि लगातार 3 आईईडी ब्लास्ट हुए हैं।