छतरपुर जिले में नवजात बच्चे के कचरे के डिब्बे में मिलने का मामला सामने आया है। जहां उक्त नवजात शिशु नेशनल हाईवे 4 लाईन ओवरब्रिज के नीचे कचरे के डिब्बे (डस्टबिन) में पड़ा मिला। जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बमीठा थाना क्षेत्र की है। जहां NH 39 के ओवरब्रिज बसारी के नीचे सुबह 5 बजे सुबह की सैर करते हुए एक व्यक्ति को नवजात शिशु कचरे के डिब्बे/डस्टविन में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाईक सवार उसे फेंककर चले गए जिसकी सूचना और बाइक का नंबर उन्होंने पुलिस को दिया। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 108 जननी वाहन एम्बुलेंस को बुलवाकर नवजात को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह की सैर करने निकले युवकों ने बताया कि सुबह तकरीबन 5 बजे दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और नवजात शिशु को राष्ट्रीय राजमार्ग 4 लाईन ओवरब्रिज (ग्राम बसारी के पास) के नीचे कचरे के डिब्बे में डालकर चले गए। पुलिस ने जिसे अस्पताल पहुंचाया। जहां नवजात स्वस्थ बताया जा रहा है। हालांकि अब पुलिस मामले की जांच और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal