छठ की तैयारी: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाया गया एक स्थायी होल्डिंग एरिया

उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों, विशेषकर देश के पूर्वी भागों में छठ पर्व मनाने के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक स्थायी होल्डिंग एरिया बनाया गया है। इसके अतिरिक्त, नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशनों पर अस्थायी होल्डिंग एरिया (टेंटेज) स्थापित किए गए हैं। इन होल्डिंग एरिया में यूटीएस टिकट काउंटर, शौचालय, एटीवीएम, खानपान स्टॉल, सहायता करने के लिए बूथ, पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था है। यह नहीं, रेलवे कर्मचारी यात्रियों का मार्गदर्शन और सहायता कर रहे हैं।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए गए हैं। नई दिल्ली (यात्री सुविधा केंद्र सहित चार बूथ), पुरानी दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, हजरत निजामुद्दीन, शकूरबस्ती और गाजियाबाद इनमें से प्रत्येक स्टेशन पर चौबीसों घंटे सहायता प्रदान करने के लिए एम्बुलेंस और प्रशिक्षित चिकित्सा दल मौजूद हैं। इन सुविधाओं ने प्राथमिक उपचार से लेकर आपातकालीन स्थिति 18 अक्तूबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शिशु के सुरक्षित प्रसव सहित तक समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की है, जिससे 16 और 21 अक्तूबर के बीच 634 से अधिक रेल यात्रियों को लाभ हुआ है।

अधिकारी के अनुसार, दिल्ली क्षेत्र के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर नागरिक सुरक्षा कर्मी और उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के कर्मी सहित अधिकारियों की तैनाती की गयी है। वे यात्रियों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और महिलाओं आदि का निरंतर मार्गदर्शन और सहायता कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com