कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल ने अपने बल्ले का मुंह मानो खोल दिया है. शनिवार रात छक्कों की बारिश कर उन्होंने इतिहास रच दिया. 39 साल के गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ ग्रॉस आइलेट में सीरीज के पांचवें और अंतिम वनडे मुकाबले में 27 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें उनके 9 छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में ताबड़तोड़ धमाके कर अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है.
दरअसल, वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज की 4 पारियों में उन्होंने कुल 39 छक्के जड़े. कमाल की बात तो यह है कि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट ( टेस्ट/वनडे/ टी-20 इंटरनेशनल पुरुष या महिला/ अंडर 19) की सीरीज या टूर्नामेंट में अब तक किसी खिलाड़ी ने इतने छक्के नहीं बरसाए थे.
मजे की बात है कि गेल ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड कप-2015 की 6 पारियों में 26 छक्के उड़ाए थे. ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 पारियों में 23 छक्के जमाए हैं और वह इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
किसी सीरीज या टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के
39 क्रिस गेल vs इंग्लैंड, 2019 (4 पारियां)
26 क्रिस गेल (वर्ल्ड कप 2015), (6 पारियां)
23 रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया, 2013 (6 पारियां)
क्रिस गेल ने इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज में कुल 424 रन बनाए, जो चार या उससे कम मैचों की सीरीज में सर्वाधिक है.
क्रिस गेल की धमाकेदार सीरीज की चार पारियां
135 रन (129 गेंदों में), 12 छक्के
50 रन (63 गेंदों में ), 4 छक्के
162 रन (97 गेंदों में), 14 छक्के
77 रन (27 गेंदों में), 9 छक्केग्रॉस आइलेट वनडे में इंग्लैंड की टीम 28.1 ओवरों में महज 113 रनों पर सिमट गई और वेस्टइंडीज ने 227 गेंदें शेष रहते 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य (115/3, 12.1 ओवरों में ) हासिल कर लिया. इसके साथ ही इंग्लैंड को अपने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा गेंदें शेष रहते मात मिली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उसे 2003 में 226 गेंदें शेष रहते सिडनी में 10 विकेट से हराया था.
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की. सीरीज का तीसरा वनडे रद्द हो गया था.
वेस्टइंडीज ने इसके साथ 30 मई से शुरू हो रहे वनडे वर्ल्ड कप के मेजबान को सीरीज में बराबरी पर रोककर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर ली है.
इंग्लैंड ने अब तक पिछली 15 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 12 जीत हासिल की है. बाकी तीन में – भारत के खिलाफ 2017 में 1-2 (3) से सीरीज गंवाई, 2018 में स्कॉटलैंड ने 1-0 (1) से हराया. और 2019 में इंडीज के खिलाफ सीरीज 2-2 (5) से बराबर रही.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal