दमोह जिले सहित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम बांदकपुर में सावन के चौथे सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। सुबह 4 बजे पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन मंदिर परिसर से लेकर बाहर सड़क मार्ग तक लग चुकी
दमोह जिले सहित बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर धाम बांदकपुर में सावन के चौथे सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान जागेश्वर नाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं। सुबह 4 बजे पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन मंदिर परिसर से लेकर बाहर सड़क मार्ग तक लग चुकी थी और जैसे ही भगवान की आरती की गई, उसके बाद श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान शिव को जल अर्पित किया गया। दमोह सांसद राहुल सिंह भी अपनी पत्नी के साथ सुबह 4 बजे जागेश्वर धाम पहुंचे और भगवान शिव के दर्शन किए। बता दें जागेश्वर नाथ भगवान को तेरहवें ज्योतिर्लिंग के रूप में भी पूजा जाता है। यह स्वयंभू शिवलिंग है जो 17वी शताब्दी में भू गर्भ से प्रकट होना बताया जाता है।
मंदिर प्रबंधक रामकृपाल पाठक ने बताया की सावन माह में पूरे प्रदेश से श्रद्धालु भगवान जागेश्वर नाथ को जल अर्पित करने पहुंचते हैं। इसके साथ ही हजारों की संख्या में कांवड़ यात्री भी यहां पूजन अर्चन करने के लिए आते हैं। सुबह पट खुलने के पहले ही मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी लाइन लग चुकी थी। इसके बाद पूजन अर्चन का क्रम शुरू हुआ जो शाम तक इसी तरह जारी रहेगा।
शाम तक 50,000 से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारी मंदिर की व्यवस्थाओं में लगे हुए हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए जिले का पुलिस अमला भी तैनात किया गया है। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है।
बता दें दमोह सांसद राहुल सिंह हर सावन सोमवार हिंडोरिया से बांदकपुर तक पैदल यात्रा करते हुए अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचते हैं और पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं के साथ दर्शन करते हैं। चौथे सोमवार भी वह जागेश्वर धाम पहुंचे और भगवान शिव का अभिषेक कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा जिले के कई स्थानों से कावड़ यात्राएं भी निकल रही है। हटा से एक कांवड़ यात्रा निकाली गई है।