पाकिस्तान क्रिकेट टीम मौजूदा समय में न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां उन्होंने पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली। पाकिस्तान की टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज को 1-4 से गंवाया। वनडे सीरीज में पाकिस्तान की टीम की नजरें न्यूजीलैंड को हराकर विजयी आगाज करने पर थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
नेपियर में खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 73 रन से मात दी। न्यूजीलैंड के पहले वनडे मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम ने मैक चैमपेल की शतकीय पारी और डैरिल मिचेल की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 344 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रन पर सिमट गई।
NZ Vs PAK ODI Series 2025: Babar Azam की फॉर्म वापसी
दरअसल, न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला खूब गरजा। बाबर आजम ने 83 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। इस दौरान बाबर का स्ट्राइक रेट 93 का रहा।
बाबर के अलावा पाकिस्तान के लिए मैच में कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 34 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। वहीं, सलमान अगा ने अर्धशतकीय पारी खेली। पाकिस्तान की टीम की तरफ से ओपनर अब्दुल्लाह ने 36 रन और उस्मान ने 39 रन बनाए।
NZ Vs PAK: Nathan Smith ने पलटा मैच का रुख
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम के गेंदबाज नाथन स्मिथ ने मैच का रुख पलटकर रख दिया। नाथन ने मैच में 8.1 ओवर गेंदबाजी की और कुल 60 रन खर्च करते हुए 4 विकेट चटकाए। पाकिस्तान की टीम जीत की ओर आगे बढ़ रही थी।
क्रीज पर सलमान अगा और नसीम शाह मौजूद थे, लेकिन पारी के 43वें ओवर में नाथन स्मिथ ने नसीम को शून्य पर आउट किया।
इसके बाद उसी ओवर में उन्होंने हारिस राऊफ को 1 रन के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया। इसके अगले ओवर में जैकब डफी ने सलमान अगा को 58 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। फिर 45वें ओवर की पहली गेंद पर नाथन ने आकिफ जावेद को आउट कर पाकिस्तान की पारी को समेट दिया। बता दें कि पाकिस्तान ने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 22 रन बनाने में गंवा दिए।
NZ Vs PAK 1st ODI: Mark Chapman का शतक ने न्यूजीलैंड को दी मजबूती
न्यूजीलैंड की टीम की पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में खराब शुरुआत रही। कीवी टीम के ओपनर विल यंग 11 गेंदों का सामना करते हुए महज 1 रन बनाकर चलते बने। निक ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन की पारी खेली।
मार्क चेपमैन ने कीवी टीम की तरफ से 111 गेंदों का सामना करते हुए 132 रन बनाए। उनकी पारी में 13 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 118 का रहा। चैपमैन को इरफान खान ने अपने जाल में फंसाया और ताहिर के हाथों उन्हें कैच आउट कराया।
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए डेब्यूटेंट मुहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान एक नया रिकॉर्ड बनाया। वनडे डेब्यू मैच में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अब्बास ने अपने नाम किया। 24 गेंदों पर उन्होंने फिफ्टी बनाई। इससे पहले 26 गेंदों पर क्रुणाल पांड्या ने अपने वनडे डेब्यू मैच में ये कारनामा किया था।